सतगुरु रविदास जी के समानतावादी मार्ग को अपनाने से ही सफल होता है जीवन. संत नत्था दास

हेमंत अरोड़ा | पब्लिक एशिया
Updated: 10 Nov 2021 , 19:36:48 PM
  • Share With




नागल। संवाददाता अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन गद्दी उन तीर्थ धाम शुक्रताल धाम के तत्वाधान में सतगुरु रविदास आश्रम स्टार पेपर मिल रोड सहारनपुर में सतगुरु स्वामी समनदास महाराज को साक्षी मानकर मासिक सत्संग का आयोजन किया गया! 

संगत को प्रवचन करते हुए आश्रम प्रबंधक महंत श्री नत्था दास जी महाराज ने बताया कि संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज जी के मानवतावादी मार्गो को अपनाने से ही जीवन सफल होता है, वर्तमान समय में सतगुरु स्वामी समनदास महाराज जी के द्वारा किया गया अनुकरणीय कार्य हम सभी के लिए प्रेरणा देता रहेगा, उन्होंने सभी से संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज व बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के समानतावादी मार्ग पर चलकर गंदे खान पीन से दूर रहकर नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहने की बात कही! 

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी रामपाल सिंह गौतम ने किया! 
इस दौरान संत मैंनपाल दास, महात्मा प्रताल दास, महात्मा काशीदास, महात्मा धर्मपाल दास, महात्मा साईंदास, बुल्ला शाह, महात्मा जगदीश फौजी, ज्ञानचंद मौर्य, एसडी गौतम, रमेश दास, सनाथ सिंह, कृष्णा, अमरपाल, टिंकू गायक, विक्रम दास, सोनू जयंत, बिहारी दास, कुलदीप, सोनू लिब्बरहेड़ी, पाल सिंह, छवि गौतम, भावना सिंह, व चेतना समेत सैकड़ों श्रद्धालु मुख्य रूप से उपस्थित रहे।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान