सतत विजेता नें मनाया अपना स्थापना दिवस

पब्लिक एशिया ब्यूरो | public asia
Updated: 18 Nov 2021 , 23:42:38 PM
  • Share With



59 इंजीनियर रेजिमेंट नें धूम धाम से मनाया गया स्थापना दिवस

मेरठ/दिल्ली I सतत् विजेता 59 इंजीनियर रेजीमेंट ने अपना 54 वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 13 से 15 नवंबर के बीच मनाया। जिसमें 13 नवंबर के दिन उत्सव की शुरुआत ईश्वर की प्रार्थना करके की गई। इसी दिन रेजिमेंट के अधिकारियों और सरदारों के बीच एक वालीबॉल मैच भी खेला गया। इसके बाद सभी अधिकारी, सरदार और जवानों ने रेजिमेंट द्वारा आयोजित बड़ा खाने का भरपूर आनंद लिया।

14 नवंबर की शुरुआत पागल जिमखाने के साथ की गई जिसमें परिवारों और बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की खेल प्रतिस्पर्धाए आयोजित की गई सभी ने मिलकर इस कार्यक्रम का लुफ्त उठाया साथ ही इस कार्यक्रम में एक लकी ड्रा भी रखा गया और संध्या के समय अधिकारियों और सरदारों के लिए जे सी ओ क्लब में पार्टी का आयोजन किया गया ।

15 नवंबर को कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कुमार की अध्यक्षता में विशेष सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें लेफ्टीनेंट जनरल एस के श्रीवास्तव पीवीएसएम, एवीएसएम (सेवानिवृत्त) एवं अन्य तीन पूर्व कमान अधिकारियों की उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम रेजीमेंट के वीर जवानों और अधिकारियों के बलिदान को नमन किया। उन्होंने बताया की ये यूनिट की अच्छी तर्तीब और अनुशासन का नतीजा है जिसके फल स्वरूप युनिट को आज पश्चिमी कमान और उत्तरी कमान प्रसंशा से नवाजा गया और इसी तरह रेजिमेंट आगे भी ऐसे ही सफलता के नये आयामों छुयेगी। सभी पूर्व कमान अधिकारियों ने अपने अपने अनुभव साझा किये।

संध्या के समय एक विशेष पार्टी का आयोजन रेजिमेंट के अधिकारी मेस में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनरल ऑफिसर कमांडिंग, 9 पैदल खंड शामिल हुए । युनिट के सीनियर वेटरंस जैसे ब्रीगेडियर के जे सिंह (सेवानिवृत्त) कर्नल रविंद्र वर्मा (सेवानिवृत्त), कर्नल पी एम शर्मा (सेवानिवृत्त) और कर्नल बी पी अग्रवाल (सेवानिवृत्त) आदि भी मौजूद रहे। इसी तरह रेजिंग डे का समापन कमान अधिकारी के घर पर मध्यान भोजन के साथ किया गया ।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान