सपा नेताओं ने तहसीलों में किया धरना प्रदर्शन

Shameem Saifi | Public Asia Bureau
Updated: 21 Sep 2020 , 23:47:23 PM
  • Share With



मुज़फ्फरनगर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर आज समाजवादी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों ने पूरे प्रदेश की तहसीलों में धरना प्रदर्शन कर अपनी विभिन्न मांगों से लिखित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। मुजफ्फरनगर की तहसीलों में भी आज समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में भारी संख्या में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया और उपजिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। मुजफ्फरनगर की सदर तहसील में सपा नेताओं ने अलग-अलग तरीकों से धरना स्थल पर पहुंच कर अपना विरोध जताया। कुछ कार्यकर्ता बैल बुग्गी से धरना स्थल पर पहुंचे तो कुछ सपा कार्यकर्ता पीपीई किट पहनकर सदर तहसील में पहुंचे। तहसीलों में सपा पदाधिकारियों ने सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर कटाक्ष किए और विरोध स्वरूप जमकर नारेबाजी की। अपनी मांगों से लिखित ज्ञापन उप जिलाधिकारी दीपक कुमार को ज्ञापन सौंपकर सपा पदाधिकारी धरना समाप्त कर चले गए। धरने में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अनिल कुमार, सपा नगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ,राकेश शर्मा, दीपक गंभीर,अल्का शर्मा, साजिद हसन, शौकत अंसारी सहित सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान