सबको वैक्सीन का वादा भी जुमला हुआ साबित :राहुल

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 31 Dec 2021 , 18:46:17 PM
  • Share With



नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि उसने साल के अंत तक देश के सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाने का वादा किया था लेकिन उसका यह वादा भी जुमला ही साबित हुआ।

कांग्रेस नेता ने कहा कि शुक्रवार को साल का अंतिम दिन है और सरकार ने वादा किया था कि साल के अंत तक सभी को कोरोना की दोनों डोज लगा दी जाएगी लेकिन उसने यह वादा भी पूरा नहीं किया, उनका कहना था कि मोदी सरकार इसी तरह से लोगों को सपने दिखाती है, वादे करती है और उसके वादे फिर जुमले ही साबित होते हैं।

गांधी ने कहा, “केंद्र सरकार का वादा था कि 2021 के अंत तक सबको दोनों डोज़ वैक्सीन लगाएँगे। आज साल का अंत है- देश अब भी वैक्सीन से दूर, एक और जुमला चकनाचूर।”

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “केंद्र सरकार का वादा था कि 2021 के अंत तक सबको दोनों डोज़ वैक्सीन लगाएँगे। आज साल का अंत है- देश अब भी वैक्सीन से दूर, एक और जुमला चकनाचूर।”





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान