समस्त वाल्मीकि समाज ने नगर में निकाला कैंडल मार्च

शोहिद सैफी | पब्लिक एशिया विशेष संवाददाता
Updated: 30 Sep 2020 , 16:41:49 PM
  • Share With



उत्तर प्रदेश के हाथरस में 14 सितंबर को हैवानियत का शिकार बनी अनुसूचित जाति के 19 वर्षीय युवती मनीषा ने मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया उसकी मौत की खबर लगते ही देशभर में गुस्से का उबाल आ गया है सपा नेता ने दोषियों को कड़ी सजा देनी की मांग की हालांकि की मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है सपा नेता किशोर टॉक ने कहा कि 21 सितंबर को ग्राम बूलघंडी थाना चंदपा जिला हाथरस कि यक्ष बेटी मनीषा वालमीकि कि खेत पर काम करते समय दरिंदों ने खेत मे खींचकर गैंग रेप के बाद रीड कि हड्डी तोड दी थी तथा जीभ काट दी थी। तबी से पीड़िता दिल्ली के अस्पताल मे जिंदगी अोर मौत कि जंग लड रही थी। जिसकी मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल  मौत हो गयी थी। मोत के बाद वाल्मीकि समाज में जबरदस्त आक्रोश हैं किशोर टॉक ने कहा कि योगी सरकार में जंगलराज है वाल्मीकि समाज की बेटी के साथ इतनी बड़ी दरिंदगी होने के बावजूद भी योगी जी के मुंह से एक आवाज नहीं निकली यह घटना निर्भया कांड से भी भयंकर है पर अभी तक भी सरकार का रवैया निंदनीय है वाल्मीकि बेटी को इंसाफ दिलाने तक लड़ाई जारी रहेगी। पुलिस द्वारा परिवार को अंतिम संस्कार के लिए बिटिया का शव ना देना निंदनीय है पुलिस ने बिना परिवार के ही बिटिया का अंतिम संस्कार कर दिया यह घोर अपराध है यूपी में जंगलराज है बेटियों का निकलना दुबभर है  हम मांग करते हैं कि पीड़ित परिवार की एक करोड़ की आर्थिक मदद की जाए पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए । दोषियों को फांसी हो और उनके घर पर बुलडोजर चलाया जाए  किशोर टॉक के नेतृत्व में समस्त वाल्मीकि समाज ने नगर में केंडिल  मार्च निकाला केडिल मार्च नगर के मवाना बस स्टैंड नवल दे कूप से होते हुए वाल्मिकी तालब पर जाकर समाप्त हुआ सभी लोगों ने पीड़िता की दिवंगत आत्मा  शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन धारण कर  प्रार्थना की। इस मौके पर धीरज बाल्मीकि बलराम लोहरे विक्की टॉक अजय  वाल्मीकि  मोहित लहरें कपिल लोहरे जय भगवान संदीप जाटव राजा टाक विशाल टाक संजय टॉक जीतू टॉक छोटेलाल घाघट जी अमन घाघट जी   आदि मौजूद रहे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान