समाजवादी पार्टी से लोनी विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट ललित गुर्जर ने दिया अपने पद से इस्तीफा

Umesh kumar | Public Asia
Updated: 20 Aug 2021 , 20:09:45 PM
  • Share With



 लोनी ।  एडवोकेट ललित गुर्जर वर्तमान में समाजवादी पार्टी से लोनी विधानसभा अध्यक्ष है। अभी हाल ही में हुए जिला पंचायत चुनाव में उन्होंने लोनी वार्ड नंबर 13 से भाजपा से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के सामने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद लोनी विधानसभा के भाजपा के वर्तमान विधायक माननीय नंदकिशोर गुर्जर के गांव से हजार वोट लेकर आए थे।

जो कि अपने आप में बहुत बड़ी बात है जबकि भाजपा के प्रत्याशी को ही गांव से मात्र 350 वोट मिले थे। ललित गुर्जर का कहना है कि उनकी पार्टी के लोगों ने उनके खिलाफ भाजपा उम्मीदवार का साथ दिया था और अंदर ही अंदर उसकी पूरी मदद करी थी। वह लोग चाहते हैं कि लोनी विधानसभा में समाजवादी पार्टी मजबूत ना हो। हमारे और हमारी पार्टी के खिलाफ 2022 के चुनाव को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार की साजिश रची जा रही है। जिससे आहत और दुखी होकर मैंने अपने पद से इस्तीफा दिया है।

मैंने सिर्फ अपने पद से इस्तीफा दिया है मैं एक पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और मरते दम तक पार्टी का साथ दूंगा मैंने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है। जय समाजवाद।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान