समाज को स्वस्थ रखने के लिए हर व्यक्ति स्वच्छता को दिल से अपनाए

 होशियार सिंह | विशेष संवाददाता
Updated: 29 Jun 2021 , 17:17:50 PM
  • Share With



कोसली, एसडीएम होशियार सिंह ने कहा कि स्वच्छता समृद्ध समाज का आधार होती है। इसलिए लोगों को अपने परिवार एवं समाज को समृद्ध बनाने के लिए स्वच्छता अपनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीमारियों से बचाव के लिए आसपास के माहौल में स्वच्छ वातावरण का होना बेहद जरूरी है।
उन्होंने दोहराया कि स्वच्छता तथा स्वास्थ्य का गहरा नाता होता है, इसलिए समाज को स्वस्थ रखने के लिए हर व्यक्ति को दिल से स्वच्छता को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ रहना जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है,जब हमारा रहन सहन साफ सुथरा होगा तो,निश्चित रूप से हम हर मामले में अग्रणी रहेंगे। लोगों को चाहिए कि वे प्रत्येक माह में एक दिन अपने घर एवं घर के आस पास के क्षेत्र में साफ-सफाई अवश्यक करें। ऐसा करने से स्वच्छता हमारी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनने के साथ-साथ आमजन की आदतों में शुमार हो जाएगी।
उपमंडल अधिकारी (ना.) होशियार सिंह ने कहा कि जहां स्वच्छता होगी वहां बीमारियां नहीं पनपती। इस प्रकार से बीमारियों पर जो खर्च परिवार को करना पड़ता है उससे स्वच्छता के माध्यम से बचा जा सकता है,तभी हमारा परिवार एवं समाज समृद्धि की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने ग्रामीणों से पालीथिन के प्रयोग नहीं करने का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि पालीथिन का प्रयोग से गंदगी को बढावा मिलता है,साथ ही यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है,ऐसे में हमेें कागज या कपडे के थैलों का इस्तेमाल करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उपमंडल कोसली में नागरिकों की सूझबूझ व स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना हमारा परम कर्तव्य बनता है। हमें कोसली क्षेत्र को साफ व स्वच्छ रखना है और यह तभी संभव है,जब हम सब मिलकर स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करें।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान