सरकारी कर्मचारी फर्जी प्रमाण पत्र बनवा बना मजदूर, मुकदमा दर्ज

कुलदीप शर्मा | पब्लिक एशिया
Updated: 10 Nov 2021 , 20:34:56 PM
  • Share With




--प्रमाण पत्र के आधार पर ले रहा था सरकारी लाभ, अदालत के आदेश पर हुआ मामला दर्ज

देवबंद। संवाददाता  सरकारी कर्मचारी द्वारा फर्जी आय प्रमाण पत्र बनवा स्वयं की मजदूर दर्शाकर सरकारी लाभ लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने अदालत के आदेश पर पिता व पुत्रों सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थीतकी गांव निवासी मोहम्मद शोएब ने न्यायालय में वाद दायर कर बताया था कि गांव निवासी तौसीफ अहमद सरकारी कर्मचारी (संग्रह अमीन) है और वह अपने आपको मजदूर दर्शाकर सरकारी लाभ ले रहा है। उक्त कर्मचारी ने अधिकारियों को गुमराह कर तीन हजार रुपये प्रतिमाह का फर्जी आय प्रमाण पत्र बनवाया और उसी प्रमाण पत्र के आधार पर बच्चों की छात्रवृत्ति भी हासिल कर रहा है। आरोप है कि जब उसने इसकी शिकायत की तो तौसीफ उससे रंजिश रखने लगा और गत 21 अगस्त को कोर्ट में जाते समय तौसीफ ने अपने पुत्रों मुसफीर, मुफीद, सरफराज के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि अदालत के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। 






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान