सरकारी स्कूल में गैरहाजिरी को हाजिरी में बदलने का खेल,वीडियो वायरल

परविंदर लोधी | पब्लिक एशिया
Updated: 07 Sep 2021 , 16:19:04 PM
  • Share With



बुलंदशहर में प्राथमिक एंव पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में तैनात अध्यापकों की गैरहाजिरी को हाजिरी में बदलने का खेल दस्तूर जारी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने वायरल वीडियो की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता को सौंप कारवाई की बात कही है।

वायरल वीडियो बुलंदशहर विकास खण्ड के गांव नवादा स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका प्रियंका चौधरी का बताया जा रहा है जिसमें अध्यापक उपस्थिति पंजिका में गैरहाजिरी को हाजिरी में बदला गया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में धाधली किस हद तक जारी है इसका अंदाजा लगा सकते हैं।

हालांकि अनुपस्थित होने के बावजूद अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर में कागज लगाकर उपस्थिति दर्शाने को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए इसे छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर सरकारी धन का दुरुपयोग मानते हुए जांच के बाद कड़ी कारवाई की बात कही है।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान