सरकार किसानों के साथ खुले मन से चर्चा के लिए तैयार:तोमर

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 22 Jul 2021 , 19:45:26 PM
  • Share With



नयी दिल्ली । कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज फिर कहा कि सरकार आन्दोलनकारी किसान संगठनों के साथ खुले मन से चर्चा के लिए तैयार है ।

 तोमर ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि किसान संगठनों को कृषि सुधार कानूनों के जिन प्रावधानों पर आपत्ति है उसे बतायें , सरकार उसका समाधान करेगी । उन्होंने कहा कि कृषि सुधार कानूनों से किसानों की आय में वृद्धि होगी और व्यपारियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढेगी ।

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का सम्मान करती है और उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध करा रही है । उल्लेखनीय है कि किसान संगठन कृषि सुधार कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर पिछले सात माह से अधिक समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । किसान संगठनों और सरकार के बीच ग्यारह दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन कोई समझौता नहीं हुआ है । किसान आज ही जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान