सरकार ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म, 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल को किया ब्लॉक

स्वाति वर्मा | पब्लिक एशिया
Updated: 14 Mar 2024 , 14:10:54 PM
  • Share With



नई दिल्ली,14 मार्च । केंद्र सरकार ने अश्लील और असाभ्यास पुस्तक प्रकाशन करने वाले 18 फ़्लोरिडा मंचों पर प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्रीय एवं प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि इन प्लेटफॉर्म्स को पहले कई बार चेतावनी दी गई थी। इसके साथ ही सरकार ने 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल को भी ब्लॉक कर दिया है। मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, स्टूडियो प्लेटफॉर्म को ब्लॉक करके बताया गया है कि ये अश्लीलता, अभद्रता और महिलाओं को लेकर अपमानजक साज़िश का प्रसारण किया गया था। इन प्लेटफॉर्म पर आईटी अधिनियम की धारा 67 और 67ए, महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 के तहत कार्रवाई पर रोक लगाई गई है।

इन ओटीटी ऐप्स पर लगा प्रतिबंध :

• ड्रीम्स फिल्म्स

• वूवी • येस्मा

• अनकट अड्डा

• ट्राई फ्लिक्स

• एक्स प्राइम

• नियॉन एक्स वीआईपी

• मूडएक्स

• बेशरम

• शिकारी

• खरगोश

• एक्स्ट्रामूड

• न्यूफ़्लिक्स

• मोजफ्लिक्स

• हॉट शॉट्स वीआईपी

• फुगी

• चिकूफ़्लिक्स

• प्राइम प्ले





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान