सहारनपुर के थाना देवबन्द पुलिस द्वारा अवैध तमन्चा बनाने की फैक्ट्री पर मारा छापा

पब्लिक एशिया | पब्लिक एशिया न्यूज़
Updated: 26 Sep 2020 , 20:06:04 PM
  • Share With



पुलिस के छापे के दौरान कई अद्धबने तमंचे, कारतूस के साथ तमंचे बनाने के उपकरणो सहित एक किया गिरफ्तार थाना देवबन्द प्रभारी निरीक्षक अशोक सोलंकी ने मुखबिर की सूचना पर गठित टीम कर साईंधाम के सामने नूरपुर के रास्ते एक खण्डर नुमा मकान मे छापेमारी करते हुए अवैध तमन्चा बनाने की फेक्ट्री का पुलिस ने भण्डा फोड़ किया साथ ही एक तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है खण्डर नुमा मकान मे काफी समय से देशी तमन्चा बनाने की फेक्ट्री का संचालन किया जा रहा था,पुलिस को इस छापेमारी के दौरान तीन देशी तमन्चे, 6 अद्धबने तमन्चे, तीन जिन्दा कारतूस14 बाड़ी, 14 नाल,23 स्प्रिंग,1 ड्रील मशीन सहित 1 वेल्डिंग मशीन व तमन्चा बनाने के छोटे बड़े उपकरण भी बरामद हुए।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान