साक्षरता के लिए कार्पोरेट पहल का नेतृत्व करने वाली 10 महिलाओं को लिट्रेसी इंडिया सम्मान

public asia | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 07 Mar 2023 , 19:32:04 PM
  • Share With



शिक्षा और साक्षरता के क्षेत्र में काम करने वाले गैर लाभकारी संगठन लिट्रेसी इंडिया ने डेल सीएसआर की वेनिता सजवान, मास्टरकार्ड इंडिया की प्रीति सिंह और पाहवा समूह की अनंदिता पाहवा साहित कंपनियों के सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल का नेतृत्व करने वाली 10 महिलाओं को 'वोमेन फॉर वोमेन, प्रशंसा प्रमाणपत्र’ से सम्मानित किया है।
देश भर में 17 राज्यों में विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रहे इस संगठन ने मंगलवार को कहा कि सीएसआर का नेतृत्व करने वाली इन महिलाओं की पहल और समर्थन से ‘हजारों वंचित महिलाओं और बच्चों के जीवन में बदलाव लाने के लिए काम हुए हैं और इस तरह कई परिवारों पर प्रभाव पड़ा है। उनके निरंतर प्रयासों से कॉरपोरेट्स और व्यक्तियों के बीच स्वयंसेवी कार्यों में वृद्धि हुई है।”

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोहों के उलक्ष्य में आयोजित उसके विशेष कार्यक्रम में लिटरेसी इंडिया को समर्थन देते हुए, अभिनेत्री विद्या बालन ने एक वीडियो संदेश में कहा, “हमारा देश तभी प्रगति कर सकता है जब हमारे बच्चे साक्षर हों और महिलाएं सशक्त हों।’
लिट्रेसी इंडिया की प्रबंध न्यासी, कैप्टन इंद्राणी सिंह ने कहा, “26 साल की लिटरेसी इंडिया की यात्रा में हम अपने सहयोगियों के योगदान को को उचित रूप से स्वीकार करते हैं और मान्यता देते हैं।’

संगठन ने एक बयान में कहा है कि कोविड महामारी के दौरान ये सम्मानित महिलाएं मौत और बीमारी के बीच विभिन्न परिवारों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए विभिन्न अभियान का नेतृत्व कर रही थीं। इस पहल में “कुछ लोग वंचित बच्चों के लिए टैब और कंप्यूटर के साथ भी आगे आए, उन्हें ऑनलाइन कक्षाओं में निर्बाध रूप से भाग लेने के लिए आवश्यक तकनीकी सहायता और प्रोत्साहन की पेशकश की।”
लिट्रेसी इंडिया ने बताया कि उसने मास्टरकार्ड इंडिया, डेल इंटरनेशनल, डेल ईएमसी, टेलीपरफॉर्मेंस इंडिया, केपीएमजी इंडिया, केजीएस, आरबीएस, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, सीवेंट इंडिया, क्लिफोर्ड चांस, एरिस्टोक्रेट टेक्नोलॉजीज , एक्सेनच्योर, जीई, यूपीएस फाउंडेशन, अमेरिकन एक्सप्रेस (एएमईएक्स), एसवीपी इंडिया जैसे उल्लेखनीय कॉर्पोरेट स्वयंसेवकों के साथ साझेदारी में कई परियोजनाओं और कार्यक्रमों पर काम किया है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान