साप्ताहिक अवकाश के दौरान भी खुली रहती है ज्यादातर दुकानें

nishutosh saroha | Public Asia
Updated: 06 Sep 2021 , 20:52:57 PM
  • Share With



झिंझाना 6 सितंबर ;  कस्बे में सोमवार का दिन बाजार के लिए साप्ताहिक अवकाश का दिन है । अधिकांश दुकानदार इस अवकाश को ना मानकर दुकान खोले रखते है । 
                  बाजार का साप्ताहिक अवकाश होने के बावजूद भी कस्बे की अधिकांश दुकानें सुबह से ही खुली हुई थी । आज करीब 11 बजे बाजार में एसडीएम के आने की चर्चा फैल गई कि दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई , मगर कुछ देर बाद बाजार फिर पहले की तरह खुल गया । ऊन एसडीएम मणि अरोड़ा का कहना है कि हम उधर नहीं गए थे मगर शायद तहसीलदार साहब की गाड़ी उधर से गुजरी थी । इस पर उन्होंने साफ कहा है कि अवकाश के दिन यदि दुकान खुली पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी । व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष आशीष मित्तल का कहना है कि हमने व्यापारियों को बता रखा है की छुट्टी के दिन केवल अपने रिस्क पर ही दुकान खोलें इसमें व्यापार मंडल कुछ नहीं करेगा , साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई अधिकारी किसी व्यापारी का नाजायज उत्पीड़न करता है तो उसमें व्यापार मंडल कंधे से कंधा मिला कर खड़ा होगा ।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान