सारंग ने भोपाल में की महा वैक्सीनेशन की शुरुआत

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 21 Jun 2021 , 12:58:54 PM
  • Share With



भोपाल  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने महा टीकाकरण अभियान की शुरुआत महिला  पॉलिटेक्निक स्थिति टीकाकरण केंद्र से की।
सारंग ने कहा कि प्रदेश भर में 7000 केंद्र के माध्यम से 10 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई नि:शुल्क वैक्सीन से हम कोरोना से जंग जीत सकेंगें।
उन्होंने वैक्सीनेशन को कोरोना से लड़ाई जीतने का सबसे मजबूत हथियार बताया है उन्होंने केंद्र पर उपस्थित नागरिकों से अपील की कि अपने आसपास के लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।
 सारंग ने बताया कि टीकाकरण महा अभियान में आज भोपाल में 90 प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त वैक्सीनेशन की सुविधा है। साथ ही 25-30 रेस्टोरेंट ने भी 10 से 15 प्रतिशत खाने के बिल पर छूट देने की सुविधा उन ग्राहकों को दी जा रही है, जो वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाएंगे। इसके अलावा मोबाइल नंबर के आधार पर ड्रा भी निकाला जाएगा, जिसमें तीन-तीन लोगों को 200-200 रूपये के मोबाइल रिचार्ज उपलब्ध कराए जाएंगे। यह नवाचार टीकाकरण में सहायक सिद्ध होगा।
शुरुआत में प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और सारंग ने उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाया कि वैक्सीन लगवा कर दूसरों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरणा देंगे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान