सारण : मंडल कारा से मोबाइल बरामद

सं.सतीश | विशेष संवाददाता
Updated: 29 Jun 2021 , 19:41:54 PM
  • Share With



छपरा, 29 जून ( वार्ता ) बिहार में सारण जिला मुख्यालय छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में अवस्थित मंडल कारा में बंद कैदियों के मोबाइल फोन का उपयोग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंगलवार को मंडल कारा प्रशासन ने विभिन्न वार्ड में छापेमारी कर एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
जेल पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंडल कारा छपरा के वार्ड में बंद कुछ दुर्दांत कैदियों का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद मंडल कारा प्रशासन ने आज विभिन्न वार्ड की तलाशी ली। इस दौरान एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने मामले को लेकर कहा सोशल मीडिया पर मंडल कारा छपरा से कैदियों के फोन पर बात करने की जानकारी उन्हें भी प्राप्त हुई है। इस मामले में मंडल कारा अधीक्षक से विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने मोबाइल फोन मिलने की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि इस मामले में भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान