सार्थक प्रबंधन के लिए भगवद गीता विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 22 Dec 2020 , 17:09:24 PM
  • Share With



श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग के तत्वाधान में सार्थक प्रबंधन के लिए भगवद गीता विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यअतिथि के तौर पर एसवीएसयू के कुलपति श्री राज नेहरू, विशिष्ट अतिथि कुलसचिव प्रो. आरएस राठौर, संयोजक प्रो. ज्योति राणा, सम्मानित वक्ता सेटों हॉल यूनिवर्सिटी न्यू जर्सी यूएसए से प्रोफेसर ए.डी. अमर एवं श्रीमती जया रौ, फाउंडर वेदांता विजन एवं विजिटिंग फैकल्टी प्रिंसटोन यूनिवर्सिटी तथा प्रोफेसर जॉन रडवान सेटों हॉल यूनिवर्सिटी न्यू जर्सी यूएसए से शामिल हुए।  


कार्यक्रम की संयोजन डीन एसएफएमएसआर एवं डीएसडब्ल्यू प्रो. ज्योति राणा ने अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार के विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि कुलसचिव प्रो. आरएस राठौर ने सम्मानित वक्ताओं एवं उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया एवं कहां कि बेहतर प्रबंधन के लिए सभी को भगवद गीता को जीवन में ग्रहण करना चाहिए। मुख्यअतिथि कुलपति श्री राज नेहरू ने कहा कि भगवद गीता विश्व का एक महान ग्रंथ है जिसमें प्रत्येक मनुष्य के लिए कुछ ना कुछ है, प्रत्येक व्यक्ति को जीवन सफल बनाने एवं बेहतर मार्गदर्शन के लिए अपने जीवन में भगवद गीता को धारण करना चाहिए।
सेटों हॉल यूनिवर्सिटी न्यू जर्सी यूएसए से प्रोफेसर ए.डी. अमर ने कहा कि भगवद गीता कर्म, धर्म, जन्म, मृत्यु, सत्य, असत्य एवं जीवन से जुड़े सभी प्रश्नों के जवाब हैं। भगवद गीता के माध्यम से हर क्षेत्र में बेहतर प्रबंधन किया जा सकता है। यह जाति, धर्म विशेष का ग्रंथ नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानवता का ग्रंथ है। बेहतर प्रबंधन के साथ भगवद गीता मानव को क्रियाशीलता के संदेश के साथ बेहतर जीवन जीने की कला सिखाती है।


श्रीमती जया रौ, फाउंडर वेदांता विजन एवं विजिटिंग फैकल्टी प्रिंसटोन यूनिवर्सिटी ने कहा कि भगवद गीता जीवन का बेहतर बनाने के साथ, जीवन जीने की कला में निपुण करता है। शक्तिशाली जीवन के लिए यह हम सबके लिए महत्पूर्ण है।


प्रोफेसर जॉन रडवान सेटों हॉल यूनिवर्सिटी न्यू जर्सी यूएसए ने अपने संबोधन में कहा कि तनावरहित जीवन एवं जीवन प्रबंधन में भगवद गीता की महत्वपूर्ण भूमिका है, प्रसन्न एवं खुशी जीवन के लिए भगवत गीता का अध्ययन करें।
अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार में कॉ-कन्वीनर डॉ. नकुल, डॉ. प्रीति एवं आयोजक समिति में डॉ. प्ररेणा शर्मा, डॉ. जयपाल, डॉ. निखिलेश, श्रीमती मीनाक्षी, श्री प्रवीण, श्री नीरज ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान