साल बदला है हाल भी बदलने चाहिए:राहुल

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 02 Jan 2022 , 15:58:53 PM
  • Share With



नयी दिल्ली।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश में महिलाओं का अपमान हो रहा है और सामाजिक सरसद्भाव की बुनियाद कमजोर पड़ रही है इसलिए सबको मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी।

 गांधी ने कहा कि साल बदलने से कुछ नहीं होता है बदलाव के लिए हालात बदलने जरूरी है । उनका कहना था कि बदलाव तभी आएगा जब सरकार अपनी नीतियों और अपनी सोच में बदलाव लाएगी।

उन्होंने कहा , “ महिलाओं का अपमान और सांप्रदायिक नफ़रत तभी बंद होंगे जब हम सब एक आवाज़ में इसके ख़िलाफ़ खड़े होंगे। साल बदला है, हाल भी बदलो- अब बोलना होगा।”

चीन के डर से चुप्पी साध लेते हैं मोदी: कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमा पर चीन की हर हरकत को नजरंदाज कर एकदम चुप्पी साध लेते हैं जिससे साबित होता है कि श्री मोदी चीन से डरते हैं। पार्टी ने कांग्रेस ने रविवार को  मोदी पर हमला करते हुए कहा कि चीन की नापाक हरकतें लगातार बढ़ रही हैं लेकिन 'मिस्टर 56' पहले भी चुप थे अब भी चुप हैं। देशवासी यह जानना चाहते हैं कि आखिर श्री मोदी को कौन सा डर सता रहा है जो वह इस तरह चुप्पी साध कर बैठे हुए हैं।

कांग्रेस ने यह भी कहा कि चीन लगातार अपनी विस्तारवादी नीति के तहत भारतीय सीमा में अपनी गतिविधियां बढ़ा रहा है और मोदी सरकार चुप रहने के अलावा कुछ नहीं कर रही है। देशवासियों को यह बात समझ नहीं आ रही है कि चीन को लेकर मोदी सरकार का डर और उनकी चुप्पी का क्या मतलब है।

पार्टी ने कहा, “मोदी सरकार के मूर्खतापूर्ण कदमों और अदूरदर्शी फैसलों की वजह से चीन के हौंसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और उसने अरुणाचल प्रदेश के 15 जगहों के चीनी नाम रख दिए हैं फिर भी मोदी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।”





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान