सिलचर में 5 रोहिंग्या बच्चे ऑब्जर्वेशन होम की दीवार तोड़कर फरार हो गए

संवाददाता | पब्लिक एशिया
Updated: 09 Jul 2022 , 19:50:34 PM
  • Share With



गुवाहाटी :दक्षिण असम के कछार जिले के सिलचर स्थित एक निगरानी गृह से रोहिंग्या शरणार्थियों के पांच बच्चे कथित तौर पर भाग गए हैं।

पांच रोहिंग्या बच्चे दो स्थानीय बच्चों के साथ सिलचर के मेहरपुर स्थित ऑब्जर्वेशन होम से केंद्र की दीवार तोड़कर फरार हो गए। सूत्रों ने बताया कि घटना एक जुलाई की है और इसका खुलासा शुक्रवार को ही हुआ।

29 मई को सिलचर पुलिस ने आठ महिलाओं, छह पुरुषों और 12 बच्चों समेत 26 रोहिंग्याओं को हिरासत में लिया था। टीम 28 मई को ट्रेन से दिल्ली से गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन पहुंची थी और दो इनोवा कारों पर सड़क मार्ग से सिलचर की यात्रा की और अगले दिन तड़के सिलचर पहुंची।

26 रोहिंग्याओं में से पुलिस ने नाबालिगों को ऑब्जर्वेशन होम और अन्य को सिलचर सेंट्रल जेल में रखा था।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान