सीएम अरविंद केजरीवाल बोले, अब तीसरी लहर को ध्यान में रखकर रहना चाहिए तैयार

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 10 May 2021 , 21:09:21 PM
  • Share With



नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में आक्सीजन के बेड बढ़ा रहे हैं। यदि हमें कुछ दिनों के बाद तीसरी लहर का सामना करना पड़ा तो इस बार जैसी मुसीबतें नहीं झेलनी पड़ेंगी। दिल्ली के लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक दिन में अधिकतम 28,000 केस दर्ज किए गए। उसको देखते हुए हम इस बार पहले से ही बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं।

यदि तीसरी लहर में भी इसी हिसाब से मरीज देखने को मिले तो हम उनको चिकित्सा सुविधा मुहैया करा पाएंगे। यदि तीसरी लहर में एक दिन में 30,000 मरीज भी आए तो उनको भी इलाज मिल सकेगा। फिलहाल राजधानी के तमाम अस्पतालों में बेड़ों की संख्या को बढ़ाने के लिए ही काम किया जा रहा है। अभी तक आक्सीजन की कमी थी जिसका बहुत हद तक समाधान हो गया है।सरकार और कुछ अन्य संस्थाओं ने दिल्ली में काफी संख्या में बेड उपलब्ध करवा दिए हैं। डीआरडीओ, सेना, गुरूद्वारा और अन्य निजी संस्थाओं की ओर से भी इसमें योगदान दिया गया है जिसके परिणामस्वरूप अब बेडों के लिए उतनी अधिक समस्या नहीं है जितनी अप्रैल माह में देखने को मिली थी। अब संक्रमण दर में भी कमी देखने को मिल रही है और मरीजों की संख्या में भी थोड़ी कमी हो रही है।

उधर राजधानी में रविवार को कोरोना के 13,336 नए मरीज मिले, जो पिछले 27 दिन में सबसे कम हैं। इससे पहले 12 अप्रैल को 11,491 मामले आए थे, लेकिन उस वक्त 92,397 सैंपल की जांच हुई थी और संक्रमण दर 12.44 फीसद थी। इसके मुकाबले 24 घंटे में 33.38 फीसद सैंपल की जांच कम हुई। इससे मामले अचानक बहुत ज्यादा कम हुए हैं। हालांकि, संक्रमण दर 23.34 फीसद से घटकर 21.67 फीसद हो गई है फिर भी अभी स्थिति नियंत्रित नहीं कही जा सकती। यह बात जरूर है कि 18 दिन पहले संक्रमण दर 36.26 फीसद पहुंच गई थी

पिछले दिनों के मुकाबले मौत के मामलों में भी कमी आई है। 24 घंटे में 273 मरीजों की मौत हुई है। वहीं 14,738 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 78 लाख 13 हजार 61 सैंपल की जांच हुई है। इसमें से 61,552 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। इसमें से 49,787 सैंपल की आरटीपीसीआर व 11,765 सैंपल की एंटीजन जांच की गई। इसमें से 21.67 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए। इससे एक दिन पहले 74,384 सैंपल की जांच हुई थी। इसके तहत 62,921 सैंपल की आरटीपीसीआर जांच हुई थी, यानी 20.87 फीसद आरटीपीसीआर जांच कम हुई है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान