सीएम योगी ने प्रयागराज में अतीक से मुक्त भूमि पर किया शिलान्यास

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 26 Dec 2021 , 19:33:50 PM
  • Share With



प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  प्रयागराज शहर में तीन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कुछ देर पहले चार बजे यहां पहुंच चुके हैं। अभी वह लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद से खाली कराई गई नजूल जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण के लिए भूमि पूजन और परियोजना का शिलान्यास किया। उनके साथ कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, सांसद केशरी देवी पटेल और महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी भी हैं।

करीब 4.20 बजे जय श्रीराम के उदघोष के बीच भूमि पूजन शुरू हुआ। सीएम योगी ने 76 फ्लैट की परियोजना का भी शिलान्यास किया। उसके बाद वह लीडर प्रेस ग्राउंड पर विभिन्न विभागों के अरबों रुपये के विकास कार्याें का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर वहीं सभा को भी संबोधित करने पहुंचे। वहां कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि योगी जी ने यूपी में राम राज कायम किया है।सीएम योगी ने 157.78 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण करने के बाद अपने संबोधन में पूर्व की सरकारों पर हमला बोला। बोले, देख लीजिए, कानपुर और कन्नौज में क्या हो रहा है, गरीबों की कमाई का पैसा दीवारों से निकल रहा है।

पहले की सरकारों में  गरीबों की कमाई पर माफिया राज करते थे। गरीबों की जमीनों पर जबरन कब्जा किया जाता था। व्यापारियों का शोषण होता था। अब ऐसा नहीं होगा। अंतर आपको दिख रहा होगा। सरकारी जमीनों और गरीबों-दलितों की भूमि को माफिया के कब्जे से मुक्त कराया जा रहा है। भय मुक्त समाज की परिकल्पना साकार की जा रही है। अवैध कमाई की इमारतों पर बुलडोजर चल रहा है। प्रयागराज को न्याय की राजधानी बनाया जा रहा है। यहां डा. राजेंद्र प्रसाद के नाम पर नेशनल ला यूनिवर्सिटी तैयार होगी। सभा के बाद सीएम केपी ट्रस्ट के कार्यक्रम पहुंच गए।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान