सीबीआई ने कंप्यूटर में हानिकारक सॉफ्टवेयर डालने वाली छह कंपनियों के 10 ठिकानों पर छापेमारी

पब्लिक एशिया ब्यूरो | पब्लिक एशिया
Updated: 18 Sep 2020 , 00:24:18 AM
  • Share With



नई दिल्ली I सीबीआई ने कंप्यूटर में हानिकारक सॉफ्टवेयर डालने वाली छह कंपनियों के खिलाफ जयपुर नोएडा, दिल्ली,  गुड़गांव,  फरीदाबाद और मैनपुरी के 10 ठिकानों पर छापा मारकर तलाशी ली, सीबीआई ने जिन कंपनियों पर छापेमारी की उनमें सॉफ्टविल इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड (नई दिल्ली), इन्नोवाना थिंकलैब्स लिमिटेड (जयपुर), बेनोवेलेंट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड(नोएडा), सिस्टवीक सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड( जयपुर), सबुरी टीएलसी वर्ल्डवाइड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड( नई दिल्ली), सबुरी ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड(गुरुग्राम) शामिल है I सीबीआई के शिकंजे में छह कंपनियों ने लोगों से अरबों रुपए की धन राशि वसूल की है, सीबीआई पूरे मामले की छानबीन में लगी हुई हैI





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान