सीबीआई ने गेल निदेशक ई. एस. रंगनाथन को किया गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 16 Jan 2022 , 19:12:57 PM
  • Share With



नयी दिल्ली।केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित रिश्वत के एक मामले में रविवार को गेल के निदेशक (मार्केटिंग) ई. एस. रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान मिले प्रथम दृष्टया सबूतों के आधार पर रंगनाथन को गिरफ्तार किया गया। सीबीआई ने गेल निदेशक रंगनाथन एवं अन्य के खिलाफ शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की थी। इस आधार शनिवार को राजधानी दिल्ली समेत 8 संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। सीबीआई का दावा है कि अब तक छापेमारी में रंगनाथन के विभिन्न परिसरों से 1.3 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान