सुभौली प्रधान एवं पशुधन प्रसार अधिकारी के द्वारा किया गया वृक्षारोपण

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 04 Jul 2021 , 16:12:03 PM
  • Share With



कानपुर, वृक्षारोपण जन आंदोलन 2021 के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में सरसौल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सुभौली में वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर सुभौली ग्राम पंचायत प्रधान किरण पांडेय जी एवं पशुपालन विभाग से पशुधन प्रसार अधिकारी  रूचि सक्सेना ने पौधे रोपे। इस अवसर पर प्रधान  ने कहा कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहना चाहिए ताकि प्राकर्तिक संतुलन बना रहे। पशुधन प्रसार अधिकारी  रूचि सक्सेना ने कहा कि वृक्ष न केवल मानव जाति अपितु पशुओं के लिए भी अत्यंत लाभकारी है वृक्षों से मिलने वाली ऑक्सीजन, छाया व चारा पशुओं के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि क व्यक्ति जीवित रहने के लिए 1 दिन में लगभग 550 लीटर शुद्ध ऑक्सीजन का इस्तेमाल करता है क्योंकि वायु में ऑक्सीजन की मात्रा लगभग 20% होती है श्वसन प्रक्रिया के दौरान 20% ऑक्सीजन हमारे अंदर जाती है परंतु सांस छोड़ते समय 15% ऑक्सीजन ही बाहर आती है यानी 5% ऑक्सीजन का हम उपयोग कर लेते हैं हम अंदाजा लगा सकते हैं कि पेड़ हमारे जीवन में कितने उपयोगी है सामान्य पेड़ 1 दिन में 230 लीटर ऑक्सीजन देता है | पेड़ से हमें हमारी अनेक प्रकार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कीमती संसाधन प्राप्त होते हैं जिसमें मुख्य दवाइयों के लिए जड़ी-बूटियां, शहद, लकड़ी, पौष्टिक फल, कागज आदि सम्मिलित है,पेड़ के सभी हिस्से उपयोगी हैं इनका कोई भी हिस्सा अनुपयोगी नहीं है!





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान