सुसाइड नोट के अनुसार आहत थे महंत गिरि

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 21 Sep 2021 , 11:25:41 AM
  • Share With



प्रयागराज।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी के मिले सुसाइड नोट में सम्मान को आघात लगने की बात का जिक्र किया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक (प्रयागराज) के पी सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। हत्या के बारे में पूछने पर उन्होने कहा कि यह जांच का विषय है और पोस्टमार्टम के बाद कुछ कहा जा सकेगा। सुसाइड नोट में लिखा है “ मैं सम्मान से रहा हूं। मेरा कोई अपमान करेगा, तब शायद मैं बर्दाश्त नहीं कर सकूंगा।”


 सिंह ने बताया कि वसीयत के रूप में सोसाइडनोट तैयार किया था। उनके सुसाइड नोट की फारेंसिक जांच की जा रही है। श्री गिरी का सोसाइड नोट छह-सात पेज का है जो काफी मार्मिक है।


उन्होने बताया कि श्री गिरी आश्रम में कुछ लोगों से दु:खी थे। जब पूछा गया कि किस शिष्य से उनके सम्मान को ठेस लगा है तब उन्होने किसी भी शिष्य का नाम बताने से इंकार कर दिया। उन्होने कहा कि यह जांच का विषय है।


 सिंह ने बताया कि रात होने के कारण अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी के शव का पोस्टमार्टम कल कराया जाएगा। उन्होने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या की बात नहीं लग रही है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान