सोते समय दलित बेटियों पर फेंका गया तेजाब हालत नाजुक

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 13 Oct 2020 , 13:49:34 PM
  • Share With



गोंडा I उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा एक दिल दहलाने वाली खबर आज सामने आई जहां पर कुछ दरिंदों ने सोती हुई तीन दलित बेटियों पर तेजाब फेंक दिया, तेजाब फेंकने से तीनों बेटियां झुलस गई जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है I उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के तमाम प्रयासों के बाद भी महिलाएं, बेटियों और बच्चियों के खिलाफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं I 


 पब्लिक एशिया रिपोर्टर के अनुसार बीती रात उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा के गांव पसका में तीन बेटियों पर सोते समय तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है I गंभीर हालत में तीनों दलित बेटियों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है ,लेकिन अभी तक किसी  को भी नहीं पकड़ा गया है I

पसरा गांव के निवासी राकेश( बदला हुआ नाम) की बेटी काजोल (17 वर्ष), माही(12 वर्ष), सोनम(8) दूसरी मंजिल पर सो रही थी तभी तीनों पर अज्ञात लोगों ने तेजाब फेंक दिया, घटना रात 3:00 बजे की है, तीनों बेटियों पूरी तरह से झुलस गई है जिन का इलाज गोंडा जनपद अस्पताल में चल रहा है I




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान