स्टालिन ने राज्य में एथनॉल नीति का किया एलान

public asia | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 19 Mar 2023 , 15:42:23 PM
  • Share With



तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शनिवार को राज्य में नयी एथनॉल नीति-2023 की की घोषणा करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य हरित अर्थव्यवस्था और वैकल्पिक हरित ईंधन के लिए निवेश केंद्र के रूप में बढ़ावा देना है।
उन्होंने कहा कि नीति के तहत राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों में आत्मनिर्भर बनना और 130 करोड़ लीटर की अनुमानित इथेनॉल सम्मिश्रण आवश्यकता को पूरा करना शामिल है।

स्टालिन ने कहा कि नीति का लक्ष्य राज्य में शीरा/अनाज आधारित इथेनॉल उत्पादन क्षमता में पांच हजार करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करना भी है।
नीति के दायरे के अनुसार तमिलनाडु इथेनॉल सम्मिश्रण कार्यक्रम अन्य शर्तों के अधीन पात्र इकाइयों और फीडस्टॉक पर लागू होगा।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान