स्पा सेंटर की आड़ मे रात रंगीन करने का चल रहा था धन्धा

Shameem Saifi | Public Asia Bureau
Updated: 26 Oct 2020 , 21:31:56 PM
  • Share With



थाना नई मण्डी पुलिस ने आज देर रात्रि में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर भोपा रोड पर एसडी डिग्री कालेज के पास स्थित एक स्पा व मसाज पार्लर में छापा मारकर आधा दर्जन युवक-युवतियों को पकड़ा है। कोतवाली प्रभारी ने यहां से तीन युवकों को हिरासत में लेने की पुष्टि की है। छापे के दौरान कुछ युवतियों को भी पकड़े जाने की सूचना थी, लेकिन पुलिस ने इससे इंकार किया है।


नई मंडी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि नई मंडी पुलिस को आज देर रात्रि में सूचना मिली थी कि भोपा रोड एस डी कालेज के सामने एक मसाज पार्लर में गलत कार्य चल रहा है। सूचना पर सीओ मंडी धनंजय कुशवाहा और उन्होंने पुलिस फोर्स के साथ मसाज पार्लर पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से तीन युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है। मसाज पार्लर पर अनुचित कार्य होने की सूचना मिली थी। पुलिस का कहना है कि छापेमारी के दौरान पार्लर पर कोई लडकी नहीं मिली है। हिरासत में लिए गए तीनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है। चर्चा है कि वहां मिली युवतियों को पुलिस ने निकाल दिया है,

पुलिस का कहना है कि वहां कोई लड़की नहीं मिली तो तीनों लड़को को किस आरोप में पुलिस गिरफ्तार करके लायी है, इसका पुलिस के पास कोई उत्तर नहीं था, बताया जाता है कि इस स्पा की मालकिन भी मौका देखकर फरार हो गयी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस इस मामले में लिखा पढ़ी कर रही थी, पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए युवकों में एक ब्रह्मपुरी, एक शामली और एक दिल्ली का निवासी बताया जाता है ,बताया जाता है कि इनमे ही एक युवक ही बाहर से शहर में लड़कियां लाने का धंधा करता है।

आपको बता दें कि पिछले साल नवम्बर में भी सिविल लाइन पुलिस ने शहर में इसी तरह का एक स्पा सेंटर और पकड़ा था, पुलिस को सूचना मिली थी कि महावीर चौक के समीप हेलो स्पा सैलून सेंटर पर बॉडी मसाज के लिए दिल्ली, गाजियाबाद आदि शहरों से लड़कियां बुलाई जाती हैं। सिविल लाइन पुलिस ने सेंटर पर छापा मारकर कई लोगों को हिरासत में लिया था । महिला पुलिसकर्मियों ने वहां मौजूद लड़कियों को हिरासत में लिया था तो पहले तो लड़कियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। पुलिस ने जेल भेजने की चेतावनी दी थी तो उन्होंने सेंटर मालिक समेत अन्य लोगों के बारे में बताया था ।

पुलिस ने स्पा सेंटर के मालिक विपिन जैन निवासी शामली और जड़ौदा निवासी मयंक चौधरी के खिलाफ अश्लीलता फैलाने का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि मौके से मिली आधा दर्जन लड़कियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। मुज़फ्फरनगर में कई अन्य स्पा सेंटर व अन्य रेटोरेन्ट भी इसी तरह का धंधा कर रहे है, जिसकी पुलिस को जानकारी भी है , शहर में कई होटल व् रेस्टोरेंट भी इसी तरह देह व्यापार के धंधे को चलवा रहे है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान