स्याना पुलिस ने दो अंतरराज्यीय वाहन चोर को किया गिरफ्तार

प्रदीप पण्डित | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 05 Oct 2020 , 16:09:42 PM
  • Share With



बुलंदशहर (यूपी) जनपद बुलंदशहर पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराज्यीय वाहन चोर। की जनपद स्याना पुलिस ने दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को किया गिरफ्तार जनपद बुलंदशहर की रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में प्रेस वार्ता कर बुलंदशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने किया घटना का सफल अनावरण संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधी बाइक मकैनिक हैं जोकि चोरी की गई बाइकों के पार्ट्स बदलकर उन्हें बाजारों में देख देते हैं पकड़े गए पूर्व में भी कई मुकदमे अलग-अलग स्थानों पर पंजीकृत हैं पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने सात मोटरसाइकिल एवं एक स्कूटी बरामद की है पकड़े गए अभियुक्तों की शिनाख्त राजेश उर्फ टिंकू पुत्र लाल सिंह गांव भराना थाना नरसेना जनपद बुलंदशहर एवं राजकुमार पुत्र कलुआ निवासी मोहल्ला भूडवाला कस्बा बुगरासी थाना नरसेना जनपद बुलंदशहर के नाम से हुई।


ब्यूरो रिपोर्ट : प्रदीप पण्डित, बुलंदशहर

("Public Asia News" से लगातार जुड़े रहने के लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं, तो आज ही 'Public Asia News' को Like & Subscribe करें)





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान