स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में नया युग शुरू : पवार

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 21 Oct 2021 , 20:49:41 PM
  • Share With



नयी दिल्ली।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में देश में एक नया युग शुरू हो रहा है जिसमें प्रत्येक नागरिक की पहुंच के भीतर एक मजबूत बुनियादी ढ़ांचा तैयार किया जाएगा।


डा. पवार ने यहां ‘फिक्की हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवार्ड्स’ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में सरकारी – निजी साझेदारी की व्यापक संभावना है। इसके जरिए आम जनता के स्वास्थ्य की देखभाल को सुनिश्चित करने के लिए स्थायी दीर्घकालिक तंत्र तैयार किया जा सकता है। उन्होेंने कहा कि भारत ने जिस ढंग से टीकाकरण अभियान चलाने और टीका निर्माण की क्षमता का प्रदर्शन किया है उससे यह यकीन होता है कि स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में सरकारी निजी साझेदारी के एक नये युग की शुरुआत होने वाली है जिसमें मजबूत बुनियादी ढ़ांचा तैयार किया जाएगा।


डॉ. पवार ने सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सबके लिए एक किफायती, पहुंच के भीतर , सुरक्षित और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में केंद्र सरकार के प्रत्येक योजना का लक्ष्य गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाले और किफायती सुविधाएं मुहैया कराना है।


उन्होेंने कहा कि सरकार की कोशिश समग्र रूप से काम करने और इसमें बचाव पर जोर देने तथा आधुनिक उपचार की सुविधाओं को प्राथमिकता देने की है। शहरी और ग्रामीण भारत की स्वास्थ्य सुविधाओं की संरचना में अंतर को पाटने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य गरीबों के उपचार की लागत कम करना और देश में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाना है। सरकार दूरदराज के क्षेत्रों में 15 लाख स्वास्थ्य कार्यकर्ता तैनात करने के लक्ष्य पर काम कर रही है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान