स्वीडन के प्रधानमंत्री का इस्तीफा

टंडन जितेन्द्र | विशेष संवाददाता
Updated: 28 Jun 2021 , 18:58:01 PM
  • Share With



स्टॉकहोम, स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक श्री लोफवेन ने संसद के स्पीकर एंड्रियास नोरलेन से कथित रूप से नयी सरकार के गठन के लिए बातचीत की थी।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताहांत में स्वीडन की संसद ने श्री लोफवेन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया था। संसद के 349 सदस्यों में से 181 सांसदों ने विवादास्पद किराया सुधार पर प्रधानमंत्री को बर्खास्त करने के लिए मतदान किया था।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान