हथियारों के बल पर लूटपाट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

पब्लिक एशिया ब्यूरो | रायसिंह
Updated: 02 Mar 2021 , 00:50:13 AM
  • Share With



                          वारदात में इस्तेमाल किया गया पिस्टल बरामद

 

 झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करके लूटपाट के मामले में वांछित तीन आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी मांडोठी उप निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि टोल प्लाजा छारा के मैनेजर से हथियारों के बल पर छीना झपटी करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि छारा टोल के मैनेजर संदीप ने शिकायत देते हुए बताया था कि 28 फरवरी को सुबह वह अपने कमरे में था। दो लड़के उसके कमरे में आए। एक के पास हथियार था। उसने हथियार के बट से उस पर वार किया और उसकी जेब से 2000 रुपये निकाल लिएविरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर टोल पर कार्यरत एक कर्मचारी भी वहां आ गया। दोनों लड़कों ने उसकी छाती पर भी हथियार तान दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी। झगड़े का शोर सुनकर टोल के अन्य कर्मचारी भी उठ गए। जिससे दोनों लड़के नीचे सड़क पर चले गए। जहां उनके दो साथी गाड़ी लिए खड़े थे। चारों लड़के गाड़ी में सवार होकर मौका से भाग गए। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अपराध की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ करने के संबंध में एसपी झज्जर श्री राजेश दुग्गल आईपीएस द्वारा किए गए कड़े दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए चौकी की टीम द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ के दौरान छीना झपटी की उपरोक्त वारदात के संबंध में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि चौकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार की टीम द्वारा वांछित आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गौरव उर्फ चाकू मैनपरमवीर उर्फ हैप्पी तथा राहुल उर्फ काचा तीनों निवासी गांव छारा जिला झज्जर के तौर पर की गई। चौकी प्रभारी ने बताया कि 28 फरवरी 2021 की सुबह हुई वारदात पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा कुछ ही घंटे में आरोपियों को काबू कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल किया गया देशी पिस्तौल व छीनी गई राशि में से कुछ नगद राशि  बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीनों को माननीय अदालत में पेश किया गया। जहां से तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान