हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला की कार दुर्घटनाग्रस्त, गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 13 Jun 2021 , 21:19:10 PM
  • Share With



गुरुग्राम । इनेलो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की कार रविवार दाेपहर एक बजे गांव बुढ़ेड़ा के नजदीक एसजीटी विश्वविद्यालय के सामने दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उन्हें या उनके साथ कार में बैठे किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं लगी है। केवल कार को नुकसान हुआ है। जिस कार की वजह से दुर्घटना हुई उसके चालक के खिलाफ शिकायत देने की बजाय वह यही जानकारी हासिल कर रहे हैं कि उसे तो कुछ नहीं हुआ। जानकारी मिलने के बाद उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा से सभी का बचाव हो गया।

गुरुग्राम से झज्जर जा रहे थे ओमप्रकाश चौटाला

रविवार दोपहर पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला गुरुग्राम से झज्जर जा रहे थे। एसजीटी विश्वविद्यालय के नजदीक उनकी कार के सामने अचानक एक अल्टो कार आ गई। उसमें एक दंपती बैठी थी। अल्टो कार झज्जर की तरफ से आकर विश्वविद्यालय में प्रवेश कर रही थी। उसके चालक ने सामने से आ रही कार की तरफ ध्यान नहीं दिया। इस वजह से हादसा हुआ।

बड़ा हादसा होने से बचा

पूर्व मुख्यमंत्री की कार के चालक ने सक्रियता दिखाते हुए स्पीड पर नियंत्रण कर लिया। इस वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सूचना मिलते ही राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने कहा

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री को चोट नहीं लगी है। कार को नुकसान हुआ है। अल्टाे कार सवार दंपती को हल्की चोट लगी है। उन्हें एसजीटी अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है। वे दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के रहने वाले हैं। किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं दी है।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान