हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा ने लगाया कोरोना एंटीबॉडी टेस्ट कैम्प

सुकर्मपाल | पब्लिक एशिया
Updated: 01 Nov 2020 , 18:25:32 PM
  • Share With



रोहतक, सुकर्मपाल। भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा द्वारा हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में हिम्मो देवी जैन धर्मार्थ ट्रस्ट के सहयोग से जैन जति जी में कोरोना एंटीबॉडी टेस्ट कैम्प का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नवीन जैन(पूर्व प्रधान जैन सभा(रजि.)रोहतक,पूर्व प्रधान वैश्य एजुकेशन सोसायटी(रजि.)रोहतक रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजीव मलिक(प्रांतीय महासचिव भारत विकास परिषद,हरियाणा दक्षिण)की रही।कैम्प में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए 159 व्यक्तियों का निशुल्क टेस्ट किया गया।मुख्य अतिथि श्री नवीन जैन व कार्यक्रम अध्यक्ष श्री राजीव मलिक ने स्वयं भी अपना टेस्ट करवाया।
मुख्य अतिथि श्री नवीन जैन ने बताया के कोरोना एंटीबॉडी टेस्ट के होने से व्यक्ति को यह जानकारी मिलती है के शरीर में एंटीबॉडीज की कितनी मात्रा है,साथ ही व्यक्ति को यह भी मालूम प? जाता है के उसको कोरोना होकर भी जा चुका है या नही।उन्होंने सबको सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क अवश्य लगाकर रखने के नियम का पालन करने की अपील की,उन्होंने जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही का स्लोगन अपनाने की सभी से अपील की।कार्यक्रम अध्यक्ष श्री राजीव मलिक ने कोरोना आपदा के बावजूद भी भगत सिंह शाखा द्वारा किये जा रहे समाज कल्याण के कार्यों को सराहा व कोरोना एंटीबॉडी टेस्ट को आज के समय की सबसे ब?ी जरूरत बताया।इस अवसर पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री रामचरण सिंगला, जिला अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता,जिला सचिव श्री विजय गुप्ता,श्री राजकुमार जिंदल, श्री दिनेश गोयल व शहर के और भी कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज करवाई।शाखा अध्यक्ष श्री भारतभूषण मित्तल ने आये हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया व सबका धन्यवाद किया।इस अवसर पर भगत सिंह शाखा की तरफ से सचिव नीरज बंसल,कोषाध्यक्ष श्री दीपक जिंदल,महिला संयोजिका श्री मति ब्रिज बाला गुप्ता,श्री कृष्ण गुप्ता,श्री औम प्रकाश मित्तल,श्री नरेश जैन,श्री सतीश गोयल,श्री राजीव बेरीवाल,श्री विनोद जैन,श्री सुनील जैन(गोलू),श्री आदिश जैन,श्री दीपक तायल,श्री पंकज गोयल,श्री अमित मित्तल,श्री विकास कंसल,श्री मनीष बंसल,श्री श्याम लाल गुप्ता,श्री विवेक जैन,श्री हरिओम गोयल,श्री सुशील गर्ग(एस डी ओ),श्री सुरेंद्र तायल,श्री शैलेन्द्र गुप्ता,श्री अमित गर्ग,डॉ शैलेन्द्र गोयल,श्री दीपक गोयल,श्री कमल गुप्ता(नेहा स्टूडियो),श्री राजेश मित्तल इत्यादि मौजूद रहे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान