हरियाणा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर भड़के राकेश टिकैत, बोले तेज किया जाएगा आंदोलन, टोल प्लाजा पर धरना शुरू

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 16 May 2021 , 20:15:38 PM
  • Share With



नई दिल्ली। हरियाणा के हिसार में किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अब दूसरे राज्यों में भी आंदोलन तेज किया जाएगा। हिसार में किसानों पर लाठीचार्ज को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। रोष जताते हुए कहा कि जिस तरह से महिलाओं और बच्चों को पीटा गया यह भी इतिहास में याद रखा जाएगा। लाठीचार्ज में बुजुर्गों ,महिलाओं और बच्चे का भी ख़्याल नहीं रहा।

किसान लाठी, गोली से डरने वाला नहीं है हमारा आंदोलन जारी था है और रहेगा

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को अब दूसरे राज्यों में भी तेज किया जाएगा। देश के सभी किसानों से और किसान संगठनों से अपील है कि वो अपने-अपने राज्यों में कल से नजदीक के टोल प्लाजा पर धरना शुरू करें और यह धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक भारत सरकार तीनों बिल वापसी व न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून नहीं बना देती। हम हिसार पहुंच रहे हैं वहां पर किसानों से वार्ता कर आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को चेतना चाहते कि जितने लोग घायल हुए हैं उनका तुरंत उपचार कराया जाए और गिरफ्तार किसानों को तुरंत रिहा किया जाए। महिलाओं के इस अपमान को हम भुला नहीं सकते। उन्होंने कहा कि किसान सरकार के हर कदम का जवाब देंगे। आने वाले समय में किसान हर चीज का जवाब देगा। जनता का आक्रोश सरकार के खिलाफ है और उस आक्रोश को जनता ने बंगाल में विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव व पंजाब के पंचायत चुनाव में दिखाया है। उन्होंने कहा कि किसान कल 17 मई से यूपी के सभी टोल प्लाजा पर धरना शुरू कर दें। मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक ने इसके लिए सभी संगठनों को संदेश दे दिए गए हैं वो वहां पर धरना देकर प्रदर्शन शुरू करेंगे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान