हर्षित अग्रवाल बने क्लास वन अधिकारी

मनोज सिंहल | पब्लिक एशिया
Updated: 31 Jan 2024 , 17:01:12 PM
  • Share With



स्याना के मूल निवासी हैं हर्षित
स्याना/बुलंदशहर : नगर के जवाहर गंज निवासी हर्षित अग्रवाल ने केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अन्तर्गत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में वित्त एवं लेखा अधिकारी के पद पर प्रथम प्रयास में ही 15 वां स्थान प्राप्त कर स्याना का नाम रोशन किया है। हर्षित के पिता नरेश चन्द अग्रवाल का स्याना के मेन बाजार श्रीराम तिराहा पर आकाश गंगा साड़ीज के नाम से वस्त्र प्रतिष्ठान है।

उन्होंने बताया कि हर्षित बचपन से लग्नशील, मृदुभाषी व मेधावी छात्र रहे। हर्षित ने बी टेक किया है तथा वर्तमान में कृषि अनुसंधान परिषद में देहली में असिस्टेंट सेक्शन आफीसर के पद पर तैनात हैं। हर्षित के ताऊजी नवलकिशोर गर्ग अनूपशहर से 2 बार विधायक रहे हैं। हर्षित की बहिन स्वाति अग्रवाल इनकम टैक्स कमिश्नर (आईआरएस) एवं बहनोई तरुण राठी (महेश्वरी वैश्य) (आईएएस) मध्यप्रेदश में शिवपुरी, दमोह तथा गुना में कलक्टर रहे हैं।

छोटी बहिन श्वेता अग्रवाल उच्च शिक्षित एवं बहनोई भुवनेश अग्रवाल भारतीय वायुसेना में विंग कमाण्डर के पद पर हैं। हर्षित अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, दीदी एवं बहनोई के मार्गदर्शन और शिक्षा के प्रति समर्पण को देते हैं। मित्रों एवं रिश्तेदारों ने हर्षित की सफलता पर अनेकों बधाई संदेश भेजे हैं।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान