हर्षोल्लास से मनाया भाई बहिन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबन्धन का पर्व

jitendra singh sharma | PUBLIC ASIA
Updated: 22 Aug 2021 , 18:03:51 PM
  • Share With




कांठ: नगर व ग्रामीण क्षेत्र में आज रक्षाबंधन का पर्व पारंपरिक तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने जहां भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधी वहीं भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। रोडवेज बस अड्डा, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली। बहनों ने योगी सरकार द्वारा आज प्रदान किए गए रोडवेज बसों में फ्री यात्रा का आनंद लिया।   
भाई और बहन के आपसी प्रेम और स्नेह का पर्व रक्षाबंधन रविवार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर उनसे रक्षा का वचन लिया। भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा करने का वचन दिया। इस अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं ने पतंग उड़ा कर अपनी खुशी का इजहार किया। नगर के साथ-साथ सलेमपुर, छजलैट, पैगंबरपुर, मिश्रीपुर, मुख्त्यारपुर नवादा, पहाड़मऊ आदि में भी रक्षाबंधन का पर्व पारंपरिक तरीके से मनाने की खबर है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों का रेला देखा गया। रेलवे स्टेशन, रोडवेज फेयर स्टॉप, अमरोहा प्राइवेट बस अड्डा, मैजिक आदि में महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई। शाम को सैकड़ों युवकों ने पतंग उड़ा कर आनंद लिया।
फोटो कैप्शन: भाइयों की कलाई पर राखी बांधती बहन।( छाया: पब्लिक एशिया)




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान