हाईवे पर अवैध तरीके से चल रहा काला कारोबार

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 19 Sep 2021 , 20:18:57 PM
  • Share With



 प्रशासन के नाक के नीचे 'अवैध धंधा'

प्रयागराज: प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर डीजल-पेट्रोल का अवैध काला कारोबार इन दिनों धडल्ले से चल रहा है इस करोबार की एक लंबी कहानी है.हाईवे पर डीजल- पेट्रोल गोदाम चलाने वाले लोगों की विभाग में जडे़ बेहद गहरी हो चुकी है इसी के सहारे यह लोग डीजल-पेट्रोल को दूसरे जनपद में भी सप्लाई करते हैं.

-हाईवे पर ढाबों की आड़ में फल-फूल रहा कारोबार

हाईवे पर बने इन ढाबों पर वर्षों से डीजल पेट्रोल की खरीदारी और बिक्री की जा रही है.चर्चा है कि विभागीय संबंधों के आधार पर यह लोग अवैध गोदाम चलाने का लाइसेंस प्राप्त किए हैं.नवाबगंज क्षेत्र के हाईवे पर संचालित संकट मोचन ढाबा,रामायण ढाबा,राजदरबार ढाबा,राजपूत ढाबा पर डीजल-पेट्रोल की खरीदारी बेखौफ होकर किया जा रहा लोगो की माने तो इन गोदामों में क्षेत्र के पेट्रोल पंप से कम रुपयो में बिक्री की जाती है.इन सबका सब अवैध करोबार के पीछे भोले यादव नाम के व्यक्ति की चर्चा है. वही इस संबंध में थाना प्रभारी नवाबगंज संजय कुमार द्विवेदी का कहना कि मामले की जानकारी नही अगर ऐसा है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी.

- ऐसे चलता है पूरा खेल

हाईवे पर एक बडा़ नेटवर्क ऐजेंटो का है जो सिर्फ संबंधित विभागों को मोटी रकम मुहैया कराते है सप्ताह के सातो दिन विभिन्न आयल कंपनियों के टैंकर लोड़ लेकर हाईवे के रास्ते से आते है. पेट्रोल पंप से बेहद कम दाम में ये लोग क्षेत्र के विभिन्न कारखानों में बडी़ मात्रा में डीजल-पेट्रोल की सप्लाई करते है.

मादक पदार्थों की बिक्री भी खुलेआम

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि हाईवे पर इन ढाबों पर शराब गांजा स्मैक सहित अवैध कोयला,लोहा,रिफाइन सहित कई सामान खरीदे व बेचे जाते हैं.





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान