हाथरस की दलित बेटी गुड़िया के दरिंदों को फांसी देने की मांग

प्रदीप पण्डित | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 30 Sep 2020 , 15:19:20 PM
  • Share With



हाथरस की दलित बेटी गुड़िया के दरिंदों को फांसी दिये जाने की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों मे भारी आक्रोश है। बुधवार को नगर पालिका परिषद खुरजा कर्मचारी संघ ने बड़ा मौहल्ला मे भी प्रदर्शन कर रोडवेज बस अड्डा के पास बाल्मीकि मंदिर तक विरोध प्रदर्शन मार्च निकाल एसडीएम लवि ित्रपाठी  को ज्ञापन सौंप दरिंदगी का शिकार गुड़िया को इंसाफ न मिलने आरोपियो को फांसी न देने पर सफाई कार्य ठप कर बे मियादी हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी है। हाथरस में दलित बेटी से बलात्कार के बाद उसकी बेरहमी से हत्या करने से बालमीकि समाज ही नहीं आम आदमी मे भी बेहद गुस्सा है। आरोपी दरिंदों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग को लेकर लोग आंदोलनरत है। रोडवेज बस अड्डा खुरजा के पास महर्षि बालमीकि मंदिर के पास एसडीएम लवी त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपते सफाई कर्मचारी संघ के लोग, मौके पर रोडवेज बस अड्डा खुरजा के पास महर्षि बालमीकि मंदिर के पास एसडीएम लवी त्रिपाठी को  ज्ञापन सौंपते सफाई कर्मचारी संघ के लोग, मौके पर फोर्स के साथ मौजूद सीओ सुरेश कुमार सिंह।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान