हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

पब्लिक एशिया | पब्लिक एशिया न्यूज़
Updated: 09 Oct 2020 , 13:38:47 PM
  • Share With



हाथरस बेटी को न्याय दिलाने के लिए आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला पर इस न्याय की लड़ाई में उनहोने कोरोना को ध्यान में ना रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी। 

पुलिस प्रशासन के सामने भी इनलोगो ने सोशल डिस्टैन्सिंग की धज्जियाँ उड़ा  मास्क भी नहीं लगाया हुआ था व आचार सहिता की परवाह बिना किये इस कैंडल मार्च को सम्पनं किया। सभी कार्यकर्ताओं ने  हाथरस के गुनाहगारों को फांसी देने की मांग करते हुए ये कैंडल मार्च निकाली।

शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ आजाद समाज पार्टी पैदल मार्च कर काला आम शहीद स्तंभ पर पहुंची और हाथरस की बिटिया के लिए न्याय माँगा  किसी भी कार्यकता ने कोरोना के नियम कानून का पालन नहीं किया।

यहां तक की ASP के कार्यालय पर  भी जमा हो रही सैकड़ो कार्यकर्ताओं की भीड़ पर पुलिस प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा नही दे रहा।


पब्लिक एशिया : पब्लिक एशिया न्यूज

("Public Asia News" से लगातार जुड़े रहने के लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं, तो आज ही 'Public Asia News' को Like & Subscribe करें)





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान