हापुड़ पिलखुआ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने घायल सहित नौ लुटेरों को किया गिरफ्तार, 3 लुटेरे रहे भागने में कामयाब

प्रवीण शर्मा | रिपोर्टर
Updated: 19 Oct 2020 , 16:10:38 PM
  • Share With



हापुड़ : पिलखुवा पुलिस और एसओजी,सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है जब क्षेत्र में लूटेरे गैंग के होने के संकेत मिले छ दिन पहले हुई ट्रक कि लूट से अभी व्यापारी दहशत के माहौल से बाहर नही निकल आये थे। क्षेत्र में लूटेरे गैंग की सूचना ने पुलिस के होश उड़ा दिए। और पिलखुवा पुलिस और एसओजी टीम ने लूटेरों की घेराबंदी हुई तो लूटेरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी दोनों तरफ से चली गोली जहां पुलिस बाल बाल बची वही एक लूटेरों को भी गोली लग गई घेराबंदी के पुलिस ने घायल सहित नौ लूटेरों को गिरफतार कर लिया जबकि तीन लूटेरे भागने में सफल रहें।

आपको बता दे कि पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो नेशनल हाईवे पर चलती गाड़ियों को बनाते थे अपना निशाना, करीब 6 दिन पहले आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने हथियारों के बल पर, नेशनल हाईवे 9 रिलायंस रोड़ पर सामान से भरे एक ट्रक को दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था, पूरे क्षेत्र में व्यापारियों में दहशत का माहौल फेला दिया था,

पिलखुवा पुलिस तभी से ही हथियारबंद बदमाशों को पकड़ने के लिए। टीम गठित कर तलाश में जुट गई थी, देर रात पुलिस को लूटेरों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने के संकेत मिले जिसके बाद पुलिस ने औधोगिक क्षेत्र  नेशनल हाईवे 9 रिलायंस रोड़ पर पुलिस,एसओजी,सर्विलांस टीम ने कुछ संदिग्धों की घेराबंदी कर दी। जिसके बाद लूटेरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिसमें कई पुलिस कर्मी बाल बाल बच गए।

और पुलिस ने जबाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली लुटेरे को लग गई। जिसके बाद पुलिस उसके आठ साथियों को हिरासत में ले लिया जबकि तीन मौके का फायदा उठकार भागने में सफल रहें। पुलिस लूटेरों के पास से छ दिन पूर्व सामान से भरे लूटे हुए ट्रक तीन तमंचे व लूटा हुआ मोबाईल फोन बरामद कर लिया।

वही गैंग के पकडे जाने बाद पुलिस नेशनल हाईवे पर हो रही लूट और चोरी जैसी वारदातों पर अंकुश लगने बात कह रही हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान