हापुड़ में पुलिस को चकमा दे रहे गौ तस्करों को पुलिस ने पकड़ा

पब्लिक एशिया | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 13 Oct 2020 , 15:24:39 PM
  • Share With



हापुड़ : हापुड़ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गौ तस्करों को पकड़ा। दरअसल आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के हाफिजपुर थाना पुलिस को मुखबिर से चेकिंग के दौरान बृजनाथपुर नहर के पास गौ तस्करों द्वारा घटना को अंजाम देने की सूचना मिली थी

जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब गौ तस्करों पर निशाना साधा तो गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिस पर जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने जब आत्मरक्षा में गोली चलाई तो बदमाशों की गोली से जहां थाना प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह गौ तस्करों की गोली बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी जिसके कारण वह बाल-बाल बच गए। तो वहीं पुलिस की गोली से इनामी गौ तस्कर घायल हो गया।

जिसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को कब्जे में लेकर उपचार के लिए पुलिस कस्टडी के साथ में निकट के सरकारी अस्पताल में भेज दिया। तो वही पुलिस उनके साथ के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है बताया जा रहा है यह सभी बदमाश इनामी बदमाश है जिसमें से एक गौ तस्कर 12000 हजार इनामी बदमाश है। पुलिस को ना जाने इन बदमाशों की कब से तलाश थी जिसमें आज पुलिस ने कामयाबी हासिल कर ली है।


("Public Asia News" से लगातार जुड़े रहने के लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं, तो आज ही 'Public Asia News' को Like & Subscribe करें)





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान