हिण्डन कराटे अकादमी के खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में बिखेरा जलवा

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 05 Jan 2022 , 14:44:30 PM
  • Share With



 गाजियाबाद: हिण्डन कराटे अकादमी ने इंटरनाशनल कराते चैंपियनशिप जो कि आगरा में  आयोजित हुई मैं भाग लिया तथा कई पदक जीते टीम के जीतने पर कराटे ओर जूडो के महागुरु अनिल कौशिक ने बधाई दी। 

टीम के कोच सचिन त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगरा में आयोजित इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में हिण्डन कराटे अकादमी  के सात खिलाड़ियों ने हिसा लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते  देवांश सिंह, आरुष यादव, कार्तिक चौधरी, लक्ष्य मिश्रा, आध्या जैन, दिविक अग्रवाल ने स्वर्ण पदक पर कब्जा काबिज किया तो वहीं करण अरोरा ने कांस्य पदक हांसिल किया । 

टीम कोच सचिन त्यागी और कराटे महागुरु अनिल कौशिक ओर नेशनल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मिसिज सरिता शर्मा  ने खिलाडिय़ों की जीत हांसिल करने और शानदार प्रदर्शन करने पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और आशिर्वाद दिया।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान