हिन्दू संघर्ष समीति ने मृतक के परिजनो को दी सहायता राशि

Shameem Saifi | Public Asia Bureau
Updated: 21 Sep 2020 , 23:55:50 PM
  • Share With



मुज़फ्फरनगर

मुज़फ्फरनगर के मोरना में मृतक अनुज कर्णवाल  के आवास पर आज हिंदू संघर्ष समिति के संरक्षक मनीष चौधरी के नेतृत्व में हिन्दू संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओ द्वारा मृतक की पत्नी को 11,000 रूपये की सहायता राशि का चेक प्रदान कर एक सकारात्मक पहल की है। वंही हिन्दू संघर्ष समिति के संरक्षक मनीष चौधरी ने भाजपा सरकार से मृतक अनुज कर्णवाल के परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए पत्नी को सरकारी नौकरी दीये जाने की मांग की है , वंही मृतक की दो छोटी बच्चियों की परवरिश के लिए आर्थिक सहायता राशि दीये जाने की मांग की है। मनीष चौधरी ने कहा कि हिन्दू संघर्ष समिति हर समय तन मन और धन से मृतक परिवार के साथ खड़ी है ,और जिला प्रसाशन से मांग करती है कि शीघ्र ही हत्याकांड का खुलासा किया जाना चाहिए। 





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान