हिमाचल में भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति से निपटने में की जा रही है मदद माेदी

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 12 Jul 2021 , 18:04:02 PM
  • Share With



नयी दिल्ली  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है और हालात से निपटने के लिए केन्द्र की ओर से हर संभव मदद भी की जा रही है।

प्रधानमंत्री ने सोमवार को एक ट्वीट संदेश में कहा , “ भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में उत्पन्न स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अधिकारी राज्य सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। सभी संभव मदद भी पहुंचायी जा रही है। मैं प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं। ”

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के धर्मशाला और ऊपरी क्षेत्रों में बादल फटने से मांझी खड्ड में आई भीषण बाढ़ से भागसूनाग समेत क्षेत्र के निचले क्षेत्रों में भारी तबाही हुई है। बाढ़ के कारण खड्ड और नाल ऊफान आ गये और इनके किनारे स्थित अनेक मकान, झुग्गी झोंपड़ियां और सड़कों पर खड़ी गाड़ियां बह गईं। बाढ़ के कारण अनेक पुलों को भी नुकसान पहुंचा है वहीं सड़कों पर अनेक जगह भूस्खलन होने वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान