हेलमेट व सीट बेल्ट को जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा

public asia | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 10 Dec 2022 , 16:35:48 PM
  • Share With



आए दिन लोग सड़क हादसे का शिकार होते हैं जिसमें अधिकांश घटनाओं के पीछे सुरक्षित यातायात नियमों का पालन ना किया जाना ही होता है उक्त विचार सरदार पतविंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने अपने सहयोगियों के साथ जन जागरूकता करते हुए कहीl 
सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि सड़क पर निकलते ही सबसे पहले नियमों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा घर के लोग इस बात की परवाह करें कि उनका बेटा/ बेटी हेलमेट लगाकर बाहर निकलता है या नहींl गाड़ी में बैठे तो चलाने वाले को सीट बेल्ट लगाने के लिए बाध्य करने के साथ ही खुद भी लगाएंl रेड लाइट किसी भी कीमत पर जंप न करने दें और हाईवे पर पहुंचे तो यह ध्यान दें कि उनकी कार निर्धारित गति सीमा से अधिक पर तो नहीं चल रही है इसे अपनी जिम्मेदारी मानेl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि यह जन जागरूकता अभियान की सार्थकता तभी है जब लोग उसे आत्मसात करें और यह महसूस करें कि यह उनके निजी लाभ के लिए ही हैl पहली जिम्मेदारी तो हमारी-आपकी ही है यदि हम सचेत/जन जागरूक रहेंगे तो दुर्घटना से बचेंगेl




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान