हैदराबाद गोरखपुर स्पेशल ट्रेन की चलने की अवधि बढ़ी

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 29 Jun 2021 , 18:43:41 PM
  • Share With



भोपाल रेल प्रशासन ने हैदराबाद से चलकर गोरखपुर तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन की चलने की अवधि को बढ़ा दी है।
पश्चिम मध्य रेलवे के सूत्रों ने आज बताया अतिरिक्त यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान में चलाई जा रही गाड़ी संख्या 02575/02576 हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल के चलने की अवधि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 30 जुलायी तक तथा गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 01 अगस्त तक अपने निर्धारित दिन एवं समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। मास्क का सदैव उपयोग अवश्य करें तथा स्टेशन एवं ट्रेन में आपस में उचित दूरी बना कर रखें। किसी भी वजह से भीड़ भाड़ ना करें, ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान