हैदराबाद चेन्नई इंडिगो उड़ान में बम की अफवाह

public asia | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 20 Feb 2023 , 23:13:11 PM
  • Share With



तेलंगाना में के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आरजीआईए) पर सोमवार को हैदराबाद-चेन्नई इंडिगो की उड़ान में बम होने की सूचना अफवाह निकली।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक हवाई अड्डा अधिकारियों को एक फोन कॉल आया कि हैदराबाद-चेन्नई इंडिगो उड़ान में बम रखा गया है।
केंद्रीय ऑद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ) की खुफिया शाखा ने कॉल का विवरण पता किया और फोन करने वाले को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अजमीरा भद्रैया के रूप में की गयी है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसनके इसलिए कॉल किया कि फ्लाइट क्रू ने उनके देर से आने के कारण उन्हें फ्लाइट में चढ़ने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।
आरजीआईए पुलिस ने भद्रैया को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान