हैदराबाद बनाम पंजाब हैदराबाद के खिलाफ पंजाब को करनी होगी वापसी

पूजा कुमारी | रिपोर्टर
Updated: 07 Oct 2020 , 18:22:17 PM
  • Share With



नई दिल्ली। हैदराबाद और पंजाब का आईपीएल मुकाबला जोरों पर है पंजाब की किंग इलेवन की नाकाम बल्लेबाजी के कारण एक बार फिर पंजाब की किंग इलेवन घाटे में आईपीएल के अब तक के मैच में सबसे नीचे और आखिर में चल रही किंग इलेवन पंजाब की टीम को मैच में बने रहने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में जीत हासिल करनी होगी क्युकी अब तक का रिकॉर्ड पंजाब कि नाकाम बल्लेबाजी के कारण खराब रहा।

किंग इलेवन पंजाब की टीम पांच मैचों में से एक जीत और चार राउंड हार के साथ आईपीएल की तालिका में आठवें स्थान पर है वहीं हैदराबाद पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ आईपीएल अंक तालिका में छठे स्थान पर है देखा जाए तो हैदराबाद भी अच्छी रफ्तार में नहीं है इसके लिए हैदराबाद को भी कड़ी मेहनत के साथ इस मैच में जीत हासिल करनी होगी।

पंजाब और हैदराबाद दोनों का ही प्रदर्शन पिछले मैच में खराब रहा और हार का सामना करना पड़ा मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 34 रन से हराया था वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब को 10 विकेट से हराया था अब देखना ये है कि दोनों ही टीमें जिनका पिछले मैच में प्रदर्शन खराब रहा वह आपसी मुकाबले में एक दूसरे पे हावी होती है या नहीं।

पंजाब ने कप्तान लोकेश राहुल की 63 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी से चार विकेट पर 178 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था लेकिन चेन्नई ने शेन वाटसन और फाफ डू प्लेसिस के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच 181 रन की अविजित ओपनिंग साझेदारी की बदौलत एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से जीत की लय हासिल कर ली थी।

पंजाब को यदि जीत की पटरी पर लौटना है तो उसे अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में सुधार करना होगा। टीम के पास क्रिस गेल के रूप में इस फॉर्मेट का सबसे विध्वंसक बल्लेबाज मौजूद है। लेकिन टीम ने अब तक पांच मैचों में गेल को एक बार भी मौका नहीं दिया है। गेल जैसे बल्लेबाज को बेंच पर बैठाये रखने का कोई फायदा नहीं है। जब टीम की बल्लेबाजी ठीक तरह से नहीं चल पा रही है तो टीम को गेल को काम से काम एक मौका देना चाहिए।


रिपोर्टर : पूजा कुमारी, दिल्ली एनसीआर

("Public Asia News" से लगातार जुड़े रहने के लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं, तो आज ही 'Public Asia News' को Like & Subscribe करें)





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान