ड्रग्स के केस में रिया चक्रवर्ती समेत लगभग 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 09 Nov 2020 , 23:57:09 PM
  • Share With



नई दिल्ली : बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन केस में अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर पर एनसीबी ने रेड छापेमारी की है, रामपाल के मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर एनसीबी के अफसर रेड मारने पहुंचे हैं, आज सुबह अर्जुन रामपाल के घर एनसीबी अफसर पहुंचे थे, बताया जा रहा है कि रामपाल के घर एनसीबी ड्रग्स की तलाश कर रही है उन्हें इसकी सूचना सूत्रों से मिली है.

11 नवम्बर को अर्जुन रामपाल को एनसीबी ने अपने मुंबई स्थित दफ्तर में हाजिर होने के लिए समन भेजा है, अर्जुन रामपाल के घर से कुछ डिजिटल डिवाइस सीज किया है, जिसकी जांच NCB करेगी, मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बॉलीवुड का ड्रग कनेक्शन सामने निकलकर आया था, इसके बाद एनसीबी ने फिल्म इंडस्ट्री के ड्रग्स से जुड़ने की बात को परत-दर-परत खोलना शुरू किया, पिछले महीने रामपाल की गर्लफ्रेंड गेब्रिएला के भाई  को ड्रग्स के केस में एनसीबी के गिरफ्तार किया था.

Agisialos Demetriades के पास से हशीश और Alprazolam की टेबलेट्स मिली थीं, ये दोनों ही चीजें नारकोटिक्स की तरफ से बैन हैं, Agisialos का कनेक्शन Omega Godwin नाम के व्यक्ति से भी बताया गया था, जो मुंबई में कोकीन सप्लाई करने के लिए गिरफ्तार हुआ था, Omega Godwin के नाम लेने पर Agisialos Demetriades को गिरफ्तार किया गया था, इस बात की पुष्टि जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने की थी, रविवार को एनसीबी ने बॉलीवुड के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर रेड मारी थी, खबर है कि फिरोज के घर से एनसीबी को कुछ ड्रग्स बरामद हुए हैं, इस रेड के समय नाडियाडवाला अपने घर पर उपस्थित नहीं थे.

बता दें कि ड्रग्स के केस में रिया चक्रवर्ती समेत लगभग 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, रिया को अक्टूबर में बेल दे दी गयी थी, उन्होंने 28 दिन जुडिशल कस्टडी में बिताए हैं, रिया से पहले उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया था, वह अभी भी कस्टडी में हैं और उनकी बेल की अर्जी खारिज की जा चुकी है.





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान